विश्व हिंदू परिषद नेपाल ने ५ अगस्त, बुधवारको अयोध्या में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीद्वारा श्रीराम मन्दिर की आधारशिला हेतु भूमि–पूजन समारोह के उपलक्ष्य में, काठमांडू सहित देश के विभिन्न हिस्सों में दिवाली मनाई ।
विश्व हिंदू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रह्लाद रेग्मी ने कहा कि इस अवसर पर परिषद ने पशुपतिनाथ क्षेत्र मे अवस्थित शंकराचार्य मठ, सुंदरीजल, टोखा, सानेपा, गौरीघाट, मतातिर्थ सहित नेपाल के लगभग ५००० स्थानों पर दीप जलाए ।
रेग्मी ने कहा कि दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का केंद्र, भगवान श्रीराम के मंदिर की आधारशिला रखा जाना सम्पूर्ण हिन्दू समाज के हर्षका विषय इसी लिए नेपाल के सभी हिंदुओं द्वारा खुशयाली मनाइ गयी । रेगमी का कहना है कि यह कार्यक्रमों से सुप्त हिंदू समाज को जगाने में सफलता मिली है ।
रिपोर्टों के अनुसार, कार्यक्रम मे परिषद के कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, शुभचिंतकों और आम जनता ने खुशी के साथ द्वीप को जलाया और भगवान राम का जाप किया, सभी को लड्डू बांटे गए ।
मातृभूमिका लागि नेपाली के केंद्रीय समन्वयक देव प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया और एकजुटता व्यक्त की ।
अयोध्या से लेकर जनकपुर(मिथिला) तक राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर उत्सव
नेपाल में इस दिन को काफी धूम धाम के साथ मनाया गया। भगवान श्री राम के ससुराल जनकपुर में भी इसकी खूब धूम देखने को मिली। विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के आवाहन पर बिरगंज, काठमाडौं, जनकपुर, पोखरा, नेपालगञ्ज समेत नेपाल के हजारों गाँव/नगर मे श्री राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर दिपोत्सव मनाया गया।
अयोध्या और जनकपुर(मिथिला) का हजारों वर्षों पुराण इतिहास रहा है और लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। नेपाल के अलग अलग जगहों से तसवीरें…
श्री पशुपतिनाथ मन्दिर, काठमांडू |
जानकी मन्दिर, जनकपुरधाम |
राम जानकी मंदिर, बिराटनगर |
पोखरा |
नेपालगंज |
राजबिराज |
नवलपरासी |