विश्व हिन्दू परिषद की जिला सम्मेलन सम्पन्न
भैरहवा । विश्व हिन्दू परिषद नेपाल की रुपन्देही जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ है । परिषदद्धारा भाद्र १० गते (२६ अगस्त) शनिबारको रुपन्देही जिला के आजमा गाँव स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सम्मेलनका आयोजन किया था ।
सम्मेलन में उपस्थित स्थानीय |
जिलाध्यक्ष श्री राधे श्याम शर्मा के अध्यक्षताका यह सम्मेलन में मुख्य अतिथि विहिप के नेपाल प्रभारी मा.स्नेहपाल सिंह जी, विशिष्ट अतिथि पूजनीय सन्त श्री श्री १०८ श्री तुलसी दास जी महाराज, अतिथिगण केन्द्रीय सदस्य श्री विष्णु ज्ञवाली, श्री दिपक प्रसाद लोध, जिला उपाध्यक्ष श्री वृजेश चौरसिया, सत्संग प्रमुख श्री धनुषधारी पाण्डे, सन्त सम्पर्क प्रमुख श्री युगल किशोर त्रिपाठी, लुम्बिनी सम्भाग प्रमुख श्री सुभाष पाण्डे एकल अभियान के अंचल प्रमुख श्री कपिलेश्वर त्रिपाठी, अंचल मूल्यांकन प्रमुख श्री विजय श्रीवास्तव एवं संच प्रमुख सुश्री भिमा महतो सहित जिला के कार्यकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवी, सन्त, युवा, विद्यार्थी, पत्रकार समेत करिब ७०० कि संख्या में लोग उपस्थित थें।
मंचासिन अधिकारी गण |
सम्मेलनको सम्बोधन करते हुए मा.स्नेहपाल जी ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि नेपालको पुनः हिन्दू राष्ट्र स्थापनार्थ विश्व हिन्दू परिषदको वार्ड, टोल स्तर तक पहुचाना होगा । सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए केन्द्रीय सदस्य श्री विष्णु ज्ञवाली ने कहा “नेपालको छल और विदेशी षडयन्त्र के तहत धर्म निरपेक्ष किया गया है और ये नेपाली जनताको कतई सह्य नही है । नेपालको पुनः हिन्दू राष्ट्र स्थापनार्थ नेपाली जनता हर एक कदम उठाने को हमेशा तैयार है”
सम्मेलन में उपस्थित मातृ शक्ति |